Lathi Charge On Sarpanches In Jind|सरपंचों पर लाठी चार्ज,50 से ज्यादा सरपंच हिरासत में|E-Tenderning

2023-02-20 33

#Jind #Lathicharge #SarpanchProtest
हरियाणा के जींद में DC को बुलाने की मांग पर अड़े सरपंचों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। सरपंच DC को बुलाने की मांग पर मेन गेट पर बैठे हुए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक न सुनी।कई घंटों तक सरपंच जब गेट से नहीं उठे तो पुलिस ने उन्हें उठाना शुरू किया। इस दौरान टकराव की स्थिति पैदा हो गई।